यह संस्था मुख्य रूप से समाज के गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, कमजोर वर्गो के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, नैतिक विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करना ।
संस्था शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वावलम्बी बनाने हेतु टंकण कला, आशुलिपि, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, तकनीकी, गैर तकनीकी एवं अन्य प्रकार के व्यवसायिक प्रशिक्षण देना एवं स्वावलम्बी बनने में मदद करना ।
महिलाओं को रोजगारोन्मुख बनाने हेतु सिलाई, कटाई, बुनाई, पेन्टिग, मधुबनी पेन्टिग, एपलिक, सौन्दर्य, प्रसाधन एवं अन्य व्यवसायिक प्रशिक्षण देना एवं स्वावलम्बी बनाने में मदद करना । के की में मदद करना
महिलाओं एवं बच्चों के चौमुखी विकास हेतु महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, पालना गृह, पौष्टिक आहार केन्द्र, महिला सशक्तिकरण आदि कार्यक्रमों का संचालन करना।
समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे बाल-विवाह, वेश्यावृत्ति, दहेज-प्रथा, सम्प्रदाय-बाद इत्यादि की समाप्ति करना। संगोष्ठियों शिविर, पदयात्रा, प्रतियोगितायें आदि का आयोजन करना । आदर्श विवाह एवं अन्तर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करना ।
समाज में व्याप्त निरक्षरता के उन्मूलन हेतु शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमो का संचालन करना। मेधावी गरीब छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना।
लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना । परिवार कल्याण शिविर, टीकाकरण शिविर एवं अन्य शिविर का आयोजन करना । असाध्य रोगों, एड्स, कैंसर, टीबी, कालाज़ार, हेपेटाइटिस से बचने हेतु आवश्यक जानकारी देना एवं ग्रसित लोगों चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य केंद्र के साफ़-सफाई एवं अन्य कार्यक्रम का संचालन करना ।
समाज के गरीब एवं निःसहाय लोगों के आर्थिक विकास हेतु लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, मतस्यपालन, मधुमक्खीपालन, रेशमकीट पालन, पशुपालन, डेयरी उद्योग, फल एवं खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण देना एवं स्वावलम्बी बनने में मदद करना । जनवितरण प्रणाली संबंधित कार्य करना ।
नेत्रहीन, मूक-बधिर, शारीरिक रूप से विकलांग एवं मानसिक रूप से अर्द्धविकसित बच्चों, लोगों के शैक्षणिक विकास हेतु कार्य करना । उनके लिए कल्याणकारी कार्यो का सम्पादन करना । विकलांगता के रोकथाम हेतु कार्य करना ।
ऊर्जा के संरक्षण हेतु बायो गैस प्लांट, सौर उर्जा, उर्जा के गैर पारम्परिक श्रोतों की जानकारी देना एवं उपलब्ध कराना ।
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यक्रमों का संचालन करना। मलिन बस्ती, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का संचालन करना । लोगों को स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि उपलब्ध कराना ।
पंचायती राज, वयस्क मताधिकार, मानवाधिकार, सूचना के अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण आदि के बारे में लोगों को जानकारी देना एवं जागरूक करना । विकलांगता के रोकथाम हेतु कार्य करना ।
प्राकृतिक आपदा एवं अन्य आपातकाल में अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन करना। प्राकृतिक प्रकोपों से पीड़ित जन समुदाय को हर संभव सहयोग करना ।
कृषि एवं बागवानी के विकास हेतु कृषकों को आधुनिक औजार, उन्नत बीज, उन्नत खाद, वर्मी कम्पोस्ट, सिंचाई के उपर्युक्त साधन, जलछाजन, जल संचयन, नलकूप, तालाब, पोखरा आदि उपलब्ध कराना। औषधीय पौधों के उत्पादन हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना। कृषक क्लब का संचालन करना ।
संस्था द्वारा वृद्धों, अनाथ बच्चों, विधवाओं, वेश्याओं, प्रताड़ित, परित्यक्ता, असहाय लोगों के लिए कल्याणकारी कार्यों का संचालन करना । उनके लिए आश्रय स्थल, भोजन, शिक्षा, चिकित्सा आदि उपलब्ध कराना। बाल-श्रमिकों के कल्याणार्थ कार्यक्रमों का संचालन करना, उनके शिक्षा, भोजन एवं पुनर्वास, सेवागृह की व्यवस्था करना । अस्पृश्यता निवारण हेतु व्यापक स्तर पर कार्य करना ।
बेसहारा पशुओं की समुचित देख-रेख एवं चिकित्सा की व्यवस्था करना एवं रक्षा हेतु अभियान चलाना ।
संस्था के द्वारा लोगों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु योगशाला, व्यायामशाला का संचालन करना ।
पुस्तकालय, वाचनालय, संगीतालय का संचालन करना । पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन, वितरण एवं संग्रह करना । नाटक, नृत्य, संगीत, वाद्य का प्रशिक्षण देना।
राष्ट्रीय एकता आपसी सद्भावना, धर्मनिरपेक्षता के लिए लोगों को जागरूक करना। जातीय भेद-भाव को समाप्त करने हेतु सभी प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन करना।
विधिसमत तरीके से सहयोग राशि/माध्यम से राशि का उपार्जन कर संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति की जायेगी ।
रक्तदान विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना और प्राप्त रक्त को ब्लड बैंक तक पहुंचना ।
नेकी की दुकान यहां आपके पास इस्तमाल में ना आने वाली वस्तु हमारे पास ला सकते है और कोई जरूरतमंद व्यक्ति अपने अवयस्कता अनुसार यहां से वस्तु ले जा सकता है।